लखनऊ , दिसंबर 30 -- नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने जुझारूपन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए नौ स्वर्ण सहित कुल 31 पदक अपने नाम किये।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने सीनियर पुरुष व सीनियर महिला टीम ने ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष चार में स्थान हासिल किया, जिसे प्रदेश के वूशू इतिहास की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश टीम ने प्रतियोगिता में नौ स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इसमें लखनऊ के सुनीश रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित