प्रयागराज , नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ईपीएफओ भर्ती परीक्षा 30 नवंबर को प्रयागराज के 58 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गयी। एनफोर्समेंट ऑफिसर (ईओ), एकाउंट ऑफिसर्स (एओ) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गयी।

प्रयागराज में कुल 22831 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने बताया, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 58 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गयी। 230 पदों के लिए हो रही परीक्षा 25 नवंबर को ही यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। 230 पदों के लिए परीक्षा कराई गयी है, जिसमें ईओ और एओ के 156 और एपीएफसी के 74 पद हैं। एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की सेंधमारी न होने पाए, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित