नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- कांग्रेस ने श्री मनीष शर्मा को युवा कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरुवार को बताया की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्री शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम संभालने को कहा गया है।

श्री खरगे ने पार्टी के युवाओं के इस संगठन के निवर्तमान प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के काम की सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल में संगठन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

श्री अल्लावरु को पार्टी ने बिहार का प्रभारी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित