चित्तौड़गढ़, सितम्बर 26 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति को हमला करके घायल करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों पानी की मांग पूरी करने का वायदा नहीं निभाने पर वीडियो वायरल करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करके उसकी टांगें तोड़ने की सुपारी लेने वाला मुख्य आरोपी कारोई थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश किशन गुर्जर उत्तराखंड से पकड़ा गया है। इसके साथ ही फरार करने में इसे सहयोग करने वाले भीलवाड़ा जिले के दीपक गुर्जर, दिनेश गुर्जर, किशन शिवराज गुर्जर और जीवराज गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया था। हमले में लिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित