अलवर , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे थाना के सामने बने कांम्पेक्स में किसी लड़की की हत्या के आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल ही आरोपी को धारदार हथियार के साथ हिरासत में ले लिया गया। जहां आरोपी ने ही करनीकोट ग्राम की एक लड़की हत्या करना बताया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी सूचना परिजनों को दी।
मृतका के पिता करनीकोट निवासी धीरसिंह खटीक ने बताया कि मृतका मुस्कान (20) अपनी छोटी बहन के साथ सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने मुंडावर आई थी। मेरी छोटी बेटी जैसे ही नाश्ता लेने गई तो आरोपी उपेंद्र उसकी बड़ी बेटी जबरन थाने में सामने अपने कमरे पर ले गया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। थाने के सामने घटना हुई है, लेकिन पुलिस उसको नहीं बचा पाई।
मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कमरे में युवती के सिर के बाल और रक्त फैला हुआ था। प्रथम दृष्टया अनुमान है कि युवती और युवक उपेंद्र के बीच छीना झपटी हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने युवती के बाल तक नोच डाले। वारदात के बाद आरोपी पास की दुकानों के सामने सामान्य स्थिति में खड़ा हो गया। वहां कुछ लोगों ने आरोपी के कपड़ों और हाथों पर खून के दाग देखकर इसका कारण पूछा तो उसने तुरंत ही हत्या करने की बात बताई। इस पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के अन्य परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। विशेष पुलिस दल ने मौका मुआयना करवाया एवं पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक उपेन्द्र हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के ग्राम दौगड़ा का रहने वाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित