पन्ना , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम दोहरे हत्याकांड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिन्हाई गांव में एक महिला और एक युवक के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छतरपुर निवासी युवक छुट्टन यादव ने पहले कट्टे से 35 वर्षीय गीता यादव पति राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद उसी कट्टे से खुद को भी गोली मार ली। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक का महिला के घर में आना-जाना था।
घटनास्थल से पुलिस ने कट्टा मृतक युवक के हाथ से बरामद किया है। दो मौतों से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और जांच के उपरांत ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित