श्रीगंगानगर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सू्त्रों ने बुधवार को बताया कि शनि मंदिर के समीप सरस्वतीनगर के अंदर से होकर जाने वाले रास्ते पर स्थित पवित्र आंगन कॉलोनी में अरविंद भार्गव (35) के परिजन शाम को अपने जानकारों और रिश्तेदारों के घर गये थे। वे जब रात 10 बजे लौटकर आये, तो अरविंद फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने शोर मचाया तो आस पास के लोग आये और अरविंद को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अरविंद की अपनी मां से शराबखोरी को लेकर बहस हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित