सूरजपुर , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भटगांव थाना क्षेत्र में एक विवाहित युवक ने नाबालिग लड़की पर एकतरफा प्रेम के चलते चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नाबालिग लड़की से एकतरफा प्रेम करने लगा था। शुक्रवार सुबह वह अपने प्रेम का इज़हार करने लड़की के पास पहुंचा, जहां नाबालिग द्वारा मना किए जाने पर आरोपी आपा खो बैठा और चाकू से लगातार छह वार कर दिए। तेज हमले के कारण नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
वारदात की सूचना पर भटगांव पुलिस जब शनिवार को आरोपी के घर पहुंची तो पुलिस को आता देखकर युवक ने तुरंत जहर खा लिया। पुलिस ने उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया है, चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने घटना को एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। मामले में चाकूबाजी, हत्या के प्रयास और पॉक्सो सहित संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैकरा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आरोपी की हालत स्थिर होने पर उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाबालिगों के खिलाफ इस तरह की हिंसक घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित