भीलवाड़ा, सितम्बर 28 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने अपनी चाची की सिर में चिमटा मारकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी प्रभातीलाल ने बताया कि बागड़ा निवासी ऐजी (60) पत्नी सोनाथ माली सुबह करीब नौ बजे घर में खाना बना रही थी। घर के वहीं चबूतरा बना है, जहां उसके जेठ का बेटा लाला (25) शनिवार से ही गुमशुम रह रहा था। लाला अचानक चबूतरे से लोहे का भारी भरकम चिमटा उठाकर लाया और बिना कुछ बोले खाना बना रही ऐजी के सिर पर भरपूर वार किया, जिससे ऐजी वहीं निढाल होकर गिर पड़ी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक घटी यह घटना देखकर परिजन सकते में आ गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव का गमगीन माहौल में दाह-संस्कार कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित