सहारनपुर , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।

थानाध्यक्ष रामपुर मनिहारान ने आज बताया कि रूचिन सिंह (19) एक पखवाड़े से घर से बिना बताए हुए कहीं चला गया था। मृतक के पिता राजपाल सिंह ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि युवक का शव गांव डकरावर के पास एक तालाब में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों के बिना कार्रवाई किए जाने के अनुरोध पर पुलिस ने रूचिन सिंह के शव को परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित