अलवर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रामबास गांव में बुधवार देर शाम एक युवक की हत्या के बाद मेव समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया।
गुरुवार को मृतक के परिजनों ने अलवर के सामान्य अस्पताल में शव लेने से इन्कार कर दिया था। अस्पताल में कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ली बहादुर निवासी वकार खान अपने साथियों के साथ गोविंदगढ़ के रामबास में मेगा ट्रेड फेयर देखने गया था। वहां उसका कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद महिला पर छींटाकशी को लेकर हुआ। इस पर दोनों गुट मेले के बाहर आ गये, जहां दोनों में हुए संघर्ष वकार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गयी।
लक्ष्मणगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक कैलाश जिंदल ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है, मामला दर्ज करने के बाद जो भी आरोपी सामने आयेंगे, सभी को गिरफ्तार किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित