अलवर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बख्तल की चौकी पर गुरुवार की रात एक युवक करण मल्होत्रा की हत्या के मामले में शनिवार को सरकारी अस्पताल में भारी हंगामा रहा।
अस्पताल के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्रित थे। इस मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिला कलेक्टर सहित पुलिस बल तैनात रहा। वहां कई थानों की पुलिस मौजूद रही । बाद में आठ मांगों पर सहमति के बाद अपराह्न बजे मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्री प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले की जांच में जो तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उनको अनुसंधान में शामिल किया जाएगा । पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । इस मामले की जांच अलवर के पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा को सौंप गई है ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
श्री प्रकाश ने बताया कि बख्तल की चौकी पर मुनफेद नाम के युवक का ढाबा है जिस पर खाने के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। इसमें हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल करण मल्होत्रा की मौत हो गई। दोनों पक्षों के चोटें आई हैं। इस मामले में पूरी जांच जारी है। नए कानून के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित