मुरैना , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक की बेरहमी से डंडों से की गई पिटाई का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि शुभम गुर्जर ओर देवेंद्र गुर्जर नाम के युवकों में एक छात्रा को लेकर विवाद चल रहा था। शुभम अपनी कार से दोस्तों के साथ धौलपुर (राजस्थान ) जा रहा था तभी देवेंद्र और उसके साथियों ने उसे कार से नीचे उतरकर हाईवे पर बीच सड़क पर लाठी और डंडों से घसीट घसीट कर बेरहमी से पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। जब पिटाई की जा रही थी तब शुभम उन युवकों से हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार कर रहा था।
पीटने के बाद देवेंद्र और उसके साथी जाने लगे, तभी उसी बीच अचानक चली गोली देवेंद्र गुर्जर के सीने में आ लगी। गंभीर हालत में देवेंद्र को ग्वालियर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया है।
पुलिस ने शुभम और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार घटना इक्कीस अक्टूबर की बताई गई है और यह वीडियो शुभम के परिजन ने जब पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी, तब पांच दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित