मुरैना , दिसंबर 06 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक युवक का जला हुआ शव झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सबलगढ़ थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बेनीपुर के समीप झाड़ियों में एक युवक का जला हुआ शव पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई तो शव अंकुश माहोर (20) का होने के बारे में जानकारी मिली।

मृतक युवक के पिता राजेश माहोर ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजन सहित बेनीपुर के ग्रामीणों ने एमएस रोड पर युवक की मौत की जांच कराए जाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया, जिससे नेशनल हाईवे 552 पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने का प्रयास किया।

बताया गया कि युवक के परिवार में शादी का कार्यक्रम हैं और वह रात दस बजे तक घर पर ही था, लेकिन आज सुबह उसका शव मिलने की सूचना से घर में मातम का माहौल है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित