सीतापुर , दिसंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में थाना हरगांव क्षेत्र अंतर्गत निया कला गांव के पास महामाई मंदिर के जंगल में रविवार को एक युवती एवं युवक के पेड़ से लटके मिले।

पुलिस को सूचना मिलने पर शवों को नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने आज रविवार देर शाम घटना के बारे में बताया की थाना लहरपुर क्षेत्र अंतर्गत बस्ती पुरवा गांव के निवासी 22 वर्ष खुशीराम एवं 19 वर्षीय मोहिनी ने महामाई मंदिर में विगत 6 दिसंबर को आपस में जयमाला डालकर शादी रचाई थी।

आज रविवार को अज्ञात कारण दोनों के सब महामाई मंदिर के पास स्थित पेड़ पर लटके मिले. निया कला गांव के लोगों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम के साथ-साथ गहराई से जानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित