भोपाल नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उनसे राज्य की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की।
डॉ यादव ने कल देर रात नयी दिल्ली में श्री खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच ऊर्जा एवं शहरी विकास की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में अमृत योजना के तहत शहरी परिवेश में बुनियादी सुविधाओं को अधिक सुदृढ़ करने हेतु, 2028 उज्जैन में सिंहस्थ कुम्भ मेले से जुड़े विकसात्मक पहलुओं पर और प्रदेश को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना तथा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित