भोपाल , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार विधानसभा के दो निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

डॉ यादव कुम्हरार निर्वाचन क्षेत्र के कदमकुआं और विक्रम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती विद्यालय क्रीड़ा मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव विधानसभा कुम्हरार में पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वे विक्रम विधानसभा में पार्वती उच्चतर विद्यालय के खेड़ा मैदान में आयोजित सभा में शामिल होंगे। डॉ यादव इस निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ के पक्ष में जनसंपर्क भी करेंगे। वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित