भोपाल , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज देवास के प्रवास पर रहते हुए वहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

डॉ यादव दोपहर को देवास जिले के बागली जाएंगे। वहां वे सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण और नेमावर समूह जलप्रदाय योजना का उद्घाटन करेंगे।

इसके पहले वे सुबह भोपाल में कैबिनेट की बैठक करेंगे। दोपहर को वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला में सहभागिता करेंगे।

दोपहर को ही वे राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित