भोपाल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जयपुर के प्रवास पर रहेंगे।
डॉ यादव सुबह जयपुर में आयोजित टीआईई ग्लोबल समिट में शामिल होंगे। जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र में आयोजित इस राजस्थान डिजीफेस्ट में मुख्यमंत्री स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वहां लगे मध्यप्रदेश पवेलियन का भी भ्रमण करेंगे।
इसके बाद वे दोपहर को जयपुर से नई दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे "राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक" में शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित