फिरोजाबाद , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के तहत लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक यात्री बस के बाइक सवार को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर खाई में गिर जाने से कई लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के तहत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर आज सुबह मुरलीधर होटल के सामने हरियाणा के हिसार से इटावा कानपुर जा रही बस आगे चल रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई।

दुर्घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और यूपीडा टीम ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर और स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर कराया गया। दुर्घटना में बाइक सवार सहित कई लोग घायल हुए हैं।

थाना प्रभारी सिरसागंज के अनुसार दुर्घटना में कोई गंभीर घायल नहीं है घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित