बैतूल , दिसंबर 17 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम साकादेही स्थित यात्री प्रतीक्षालय से 1.308 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी और नशे के सेवन पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी सुनील लाटा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फोरलेन हाईवे रोड पर ग्राम साकादेही यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति गांजा बेचने की नीयत से बैठा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी ली।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भीम यादव पिता भजनलाल यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी बडगी बुजुर्ग बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से प्लास्टिक थैले में रखा 1.308 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1123/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक बसंत अहके, उत्तम मस्तकार, अरुण यादव सहित थाना कोतवाली का पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित