नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने यमुना की सफाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
डॉ. कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीमती गुप्ता और भाजपा नेता यमुना की सफाई को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। ये लोग झूठ फैला रहे हैं कि यमुना का पानी अब साफ हो गया है और पीने लायक है । यह सफेद झूठ है जिससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वह आज कालिंदी कुंज यमुना घाट पर गये जहां पानी अब भी ज़हरीला है। घाट पर पहले की तरह झाग मौजूद है। उन्होंने कहा, "मैंने मौके पर बोतल में यमुना का दूषित पानी भरा और वहाँ दिल्ली जल बोर्ड की प्रयोगशाला में इसकी जांच करने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने जांच से इनकार कर दिया।"उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों से पूछा कि क्या यह पानी पीने लायक है, तो अधिकारियों ने सिर हिलाकर नहीं में जवाब दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री ने यमुना की सफाई का जो वादा किया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे वादा पूरा करे या न करे, लेकिन कम से कम दिल्ली की जनता को गुमराह न करे और ज़हरीला पानी पिलाकर उनकी सेहत से खिलवाड़ न करे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित