, Dec. 31 -- यांगून, 31 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) म्यांमार में हाल ही में हुए आम चुनाव के पहले चरण में 52.13 प्रतिशत मतदान हुआ। राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद की सूचना टीम के नेता जाव मिन टुन ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी।
श्री टुन ने कहा कि चुनाव का पहला चरण 28 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमें देश के 330 कस्बों में से 102 कस्बों में मतदान हुआ जो कुल का तकरीबन एक तिहाई हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि म्यांमार में 2025 के आम चुनाव में 2.42 करोड़ से ज्यादा मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं, पहले चरण के लिए 1.17 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत थे। जिनमें से 60.9 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि आम चुनाव में कुल 57 राजनीतिक दल के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें छह दल राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कुल मिलाकर 4,863 संसदीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
श्री टुन ने कहा कि आम चुनाव के पहले चरण की निगरानी के लिए नौ देशों की पर्यवेक्षक टीमों ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। इसके अलावा म्यांमार में स्थित 14 विदेशी दूतावासों के 31 कर्मचारियों, 52 स्थानीय मीडिया संगठनों, 1,177 पत्रकारों, 61 विदेशी मीडिया संगठनों और 215 विदेशी पत्रकारों ने चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन, काचिन, कायाह, कायिन, तनिंथारी, सागाइंग एवं मांडले क्षेत्रों और राज्यों के 11 कस्बों में बारूदी सुरंगों, विस्फोटकों एवं वाहनों को अवरुद्ध करने जैसी घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बलों, चुनाव अधिकारियों एवं मतदाताओं ने निर्धारित समय पर मतदान संपन्न किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित