भोपाल , दिसम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के ग्राम नलवा स्थित श्री गायत्री पेट्रोलियम-मोबिलिटी स्टेशन का मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक श्री गोविंद सिंह आंजना को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि वर्ष 2028 के सिंहस्थ तथा उज्जैन-इंदौर-देवास को सम्मिलित कर विकसित किए जा रहे मेट्रोपॉलिटन एरिया से पश्चिमी मध्यप्रदेश का भविष्य आकार ले रहा है। क्षेत्र में रोड नेटवर्क और औद्योगिक गतिविधियों का तीव्र विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गतिशीलता को सुनिश्चित करने में फ्यूल, मोबिलिटी और नई तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री गायत्री मोबिलिटी स्टेशन गुणवत्ता और सेवा भाव के साथ क्षेत्र की प्रगति में सार्थक योगदान देगा। ग्राम नलवा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित