धार , नवंबर 20 -- पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में चोरी के मोबाइल खरीदने वाले एक युवक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन और 15 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहन टॉकीज के समीप स्थित 'गुरुकृपा मोबाइल' दुकान का है, जहाँ लगभग एक माह पूर्व आईफोन, वन प्लस और वीवो के तीन मोबाइल फोन चोरी किए गए थे। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर गांधी कॉलोनी इस्लामपुरा निवासी याकूब पिता रोशन खान को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जो मोबाइल उपयोग कर रहा है, वह अब्दुल सलाम पिता अब्दुल रहमान से खरीदा हुआ है।

इसके बाद पुलिस ने अब्दुल सलाम को पकड़कर पूछताछ की, जहां से चोरी के दो अन्य मोबाइल फोन और 15 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस ने कुल एक लाख 20 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। चोरी के मोबाइल खरीदने वाले याकूब को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई सहायक उप निरीक्षक दीपचंद चंदेल, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, प्रधान आरक्षक अनिल द्विवेदी एवं आरक्षक शुभम जादौन की टीम द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित