वडोदरा , अक्टूबर 31 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद शुक्रवार को वडोदरा हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो गये।

श्री मोदी को वडोदरा हवाई अड्डे पर महापौर पिंकीबेन सोनी, पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार तथा जिला कलेक्टर अनिल धामेलिया ने विदाई दी।

उल्लेखनीय हे कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान एकता नगर में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया और आज वह राष्ट्रीय एकता दिवस परेड तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित