राजपीपला , अक्टूबर 30 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में दुनिया भर में मशहूर स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी 25 नई ई-बसों को गुरुवार को हरी झंडी दिखाई।

श्री मोदी ने इस मौके पर कहा, "एकता नगर सिर्फ़ एक पर्यटन हब नहीं है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा और सतत विकास का जीता-जागता उदाहरण है। ई-बसों के जुड़ने से हवा शुद्ध रहेगी, आवाज का प्रदूषण कम होगा और यात्रियों को आधुनिक, आरामदायक सुविधाएँ मिलेंगी।"उन्होंने इसके साथ ही हरित परिवहन और सतत पर्यटन की दिशा में एकता नगर को देश के एक बेहतरीन ई-सिटी के तौर पर विकसित करने का दृष्टिकोण पेश किया है। एकता नगर में अब कुल 55 ई-बसें यात्रियों को मुफ्त सफर की सर्विस देंगी। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों और यात्रियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी इस हरित पहल का स्वागत किया।

ये नई नौ मीटर लंबी एसी मिनी ई-बसें एक बार चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर तक चल सकती हैं। बस में दिव्यांगों के लिए खास सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें एक खास लिफ्टिंग सिस्टम के ज़रिए दिव्यांगों के लिए सीट नीचे करने का सिस्टम है, ताकि वे आराम से चढ़ और उतर सकें। इसके अलावा महिलाओं के लिए चार अलग पिंक सीटों का इंतज़ाम किया गया है ताकि वे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित