नयी दिल्ली , दिसंबर 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हाल में संपन्न भारत यात्रा के बाद यह दोनों नेताओं ने बीच पहली सीधी बातचीत है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि श्री मोदी और श्री ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों में हो रही प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक गतिविधियों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने दोहराया कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहेंगे। उसने इस बातचीत के बारे में और जानकारी नहीं दी है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और भारत के संबंधों में पिछले कुछ समय से शिथिलता आयी है। अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर अगस्त में दो चरणों में 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया था। राष्ट्रपति ट्रंप का आरोप है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उसकी मदद कर रहा है। अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर दे।
अमेरिका और भारत के बीच व्यापार व्यापक व्यापार समझौते के लिए वार्ता चल रही है। भारत ने कहा है कि वह अपने किसानों, छोटे उद्यमों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित