नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का अपने आवास पर स्वागत किया और उन्हें रुसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की।
श्री मोदी ने आज ''एक्स'' पर अलग अलग पोस्ट में लिखा ''अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया।''प्रधानमंत्री ने एक और पोस्ट में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति श्री पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की। गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं।
इससे पहले श्री व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस शिखर बैठक में शामिल होने के लिए आज शाम यहां पहुंचे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी परंपरा से हटकर हवाई अड्डे गये और वहां श्री पुतिन की अगवानी की। उन्होंने गर्मजोशी के साथ श्री पुतिन का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने पहले हाथ मिलाया और फिर गले मिले। हवाई अड्डे से दोनों नेता एक ही कार में प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां श्री मोदी ने उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।
बाद में श्री मोदी ने एक्स पर अंग्रेजी और रूसी भाषा में पोस्ट किया, "भारत और रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है। इससे दोनों देशों के लोगों को बहुत फायदा हुआ है।" उन्होंने कहा कि श्री पुतिन का स्वागत करते हुए खुशी हुई। गुरुवार रात और शुक्रवार को उनके साथ बातचीत होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित