बांसवाड़ा, सितंबर 25 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में राजस्थान स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज वह सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।

श्री शर्मा गुरुवार को यहां श्री मोदी के द्वारा एक लाख 22 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम-कुसुम योजना के तीनों घटकों में राज्य में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। कुसुम योजना के घटक-ए में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है और राज्य के 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली मिलनी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर ये विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा प्लांट लग रहे हैं, वहां किसानों को आउट ऑफ टर्न कनेक्शन देने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम-सूर्य घर योजना के तहत प्रदेश में 74 हजार से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश में सरकारी भवनों पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने का एक बड़ा कार्यक्रम भी शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये की ऐतिहासिक सौगातें राजस्थान को देने के लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आगमन राजस्थान के लिए शुभ और ऐतिहासिक साबित होता है। गत दिसंबर और मई में भी प्रधानमंत्री ने प्रदेश को 72 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार दिया था।

श्री शर्मा ने महान राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अंत्योदय और एकात्म मानववाद का उनका दर्शन हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि आज देश अक्षय ऊर्जा में नई ऊंचाइयां छू रहा है और माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास आधुनिक भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बनेगा। इसके निर्माण से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के बिना स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होने के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तेजी से तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर प्रधानमंत्री की साहसिक पहल से आज पूरा देश बचत उत्सव मना रहा है। केन्द्र सरकार का यह कदम देशवासियों को पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाने का मौका दे रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान 'विकसित भारत' की यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

श्री शर्मा ने दक्षिणी राजस्थान के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र में आस्था के महत्वपूर्ण स्थलों- बेणेश्वर धाम, मानगढ़ धाम, सीता माता मंदिर और माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर को जोड़ते हुए नए सर्किट के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों से राज्य की नौ लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं तथा इनमें से बड़ी संख्या आदिवासी क्षेत्र से है। अब तो इन महिलाओं में से कई ने लखपति दीदी से मिलेनियर दीदी बनने का सफर भी शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने रामजल सेतु लिंक परियोजना तथा यमुना जल साझेदारी के लिए समझौतों को मूर्त रूप दिलवाने तथा जल जीवन मिशन की अवधि 2028 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत ढाई करोड़ लोगों को जल संरक्षण से जोडने, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत चिह्नित 40 हजार जगहों में से 10 हजार स्थानों पर भूजल रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से कराने, एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर दो वर्षों में लगभग 19 करोड़ पौधे लगाने का विशेष रूप से उल्लेख किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि हर पंचायत में एक नर्सरी विकसित करने का काम भी शुरू किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित