कोलकाता , जनवरी 03 -- पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नये साल की शुरुआत में इस राज्य का दौरा कर सकते हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस महीने के अंत में दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो श्री मोदी दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां 17 जनवरी को मालदा और 18 जनवरी को हावड़ा में आयोजित हो सकती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित