भरतपुर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल से गिरनेे से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बयाना निवासी गंगादेवी अपने पति के साथ मोटर साइकिल पर रिश्तेदारी में हुई एक मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए भुसावर के इटामड़ा गांव जा रही थीं। राजकीय राजमार्ग 45 पर बारौली मोड़ के पास एक गति अवरोधक पर वह मोटर साइकिल से उछल कर सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुसावर पहुंचाया गया , जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित