भीलवाड़ा , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर के व्यस्ततम त्रिमूर्ति चौराहे पर सोमवार देर रात दो मोटर साइकिलों पर सवार युवकों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि घायल सलीम खां को तत्काल शाहपुरा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सलीम खां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी से बातचीत के बाद उनके साथ मोटर साइकिल पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान त्रिमूर्ति चौराहे पर दो मोटर साइकिलों पर आये युवकों ने उस पर गोली चला दी जो सलीम के सीने में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। पंकज सुगंधी और अन्य लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आयी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित