नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- सार्वजनिक क्षेत्र की मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी मॉयल का उत्पादन सितंबर में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख टन पर पहुंच गया।

इस्पात मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यह कंपनी का सितंबर महीने का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उसने बताया कि अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग 5,314 मीटर तक पहुंच गई, जो 46 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। यह अपने संसाधन आधार के विस्तार पर कंपनी के गहरे फोकस को दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मिनीरत्न कंपनी का उत्पादन 10.3 प्रतिशत बढ़कर 4.42 लाख टन पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान बिक्री भी 18.6 प्रतिशत बढ़कर 3.53 लाख टन हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित