मैनपुरी , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर 83 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी नितिन कुमार ने साइबर पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि बीते 11 नवंबर को फेसबुक पर इडीवाइज के नाम से विज्ञापन देखा, जिस पर क्लिक करने पर उसे वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया। उसके बाद वाट्सएप ग्रुप के मोबाइल नम्बर 7523898301 से प्राइवेट मैसेज मीरा जोशी के नाम से आये। मैसेज द्वारा इडिलियोन एप डाउनलोड करने के लिए कहा और उसने अपनी बातों में गुमराह करते हुए किश्तों में 83 लाख रूपये इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। उक्त प्रकरण में थाना साइबर काइम पर अपराध से संख्या 23/25 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना साइबर काइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराये गये लेन-देन विवरण एवं अन्य प्रपत्रों के आधार पर दो फ्रॉड अभियुक्त को गिरफ्तार किया । पुलिस की पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त विनय द्वारा बताया कि उसके द्वारा सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया पटना में खुलवाया था। जिसे अपने साथी राकेश शर्मा निवासी जहानाबाद को दे दिया था। इस खाते में साइबर फाड़ कर धनराशि ली जाती थी। उसके बाद धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में ट्रान्सफर कर एटीएम/चैकबुक यूपीआई आदि के माध्यम से विभिन्न जगहों से निकलवा लेते थे। यह काम पिछले कई महीनों से किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित