गांधीनगर , अक्टूबर 06 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मेहसाणा में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) का उद्घाटन करेंगे, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और नीदरलैंड सहित वैश्विक भागीदारी होगी।

सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह आयोजन नौ-दस अक्टूबर को मेहसाणा स्थित गणपत यूनिवर्सिटी में किया जायेगा और उत्तर गुजरात की 'विकसित गुजरात -विकसित भारत एट2047' की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

इस भव्य सम्मेलन का उद्घाटन श्री पटेल करेंगे। इस अवसर पर रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन और भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला की उपस्थिति रहेगी।

उद्घाटन समारोह से पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि वाइब्रेंट गुजरात रीजनल एग्ज़िबिशन का भ्रमण करेंगे, जहां विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अत्याधुनिक नवाचार, उत्पाद और प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित की जायेंगी। यह प्रदर्शनी नवाचार, उद्यमिता और निवेश की भावना का उत्सव होगी जिसमें नवोन्मेषक, उद्यमी, निवेशक, एमएसएमई, स्टार्टअप्स, विदेशी खरीदार, बड़ी कंपनियां, सरकारी विभाग, सार्वजनिक उपक्रम और वैश्विक भागीदार एक ही मंच पर आएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और सतत आर्थिक विकास के विज़न को सशक्त गति प्रदान करना है।

उत्तर गुजरात के वीजीआरसी (वीजीआरसी) में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी व्यापक स्तर पर देखने को मिलेगी, जिसमें साझेदार देशों के रूप में जापान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम शामिल हैं। कृषि क्षेत्र से संबंधित विशेष सेमिनारों के लिए नीदरलैंड भी एक साझेदार देश के रूप में जुड़ रहा है। इस आयोजन में विश्व बैंक, जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेईटीआरओ), रूसी संघ के व्यापार प्रतिनिधिमंडल, इंडो-कैनेडियन बिजनेस चैंबर (आईसीबीसी) और यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की भी भागीदारी रहेगी।

लगभग 18,000 वर्ग मीटर के विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र में फैले इस ट्रेड शो में 400 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे, जिनमें कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ टॉरेंट, वेलस्पन, एनएचपीसी, एनटीपीसी, कोसोल, सुजलोन, अवाडा, निरमा,आईनॉक्स, अदाणी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और ओएनजीसी जैसी अग्रणी कॉर्पोरेट कंपनियां भी शामिल होंगी।

उभरते अवसरों और सतत नवाचारों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से इस आयोजन में कृषि-तकनीक (एजीआरआई-टीईसीएच), ग्रीन एनर्जी और फूड-टेक जैसे क्षेत्रों के, लिए विशेष पेविलियन स्थापित किये जायेंगे। इनमें सार्वजनिक उपक्रमों, एमएसएमई, कुटीर उद्योगों और ग्रामीण स्टार्टअप्स की भागीदारी होगी, जो भारत की उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र की विविधता को दर्शायेंगे।

भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को ध्यान में रखते हुए, इस कॉन्फ्रेंस में जापान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय पेविलियनों की भी व्यवस्था की जायेगी, जो द्विपक्षीय व्यापार, निवेश साझेदारी और तकनीकी आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेंगे।

प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में दूधसागर डेयरी, ओएनजीसी, वेस्टर्न रेलवे और मैककेन फूड्स जैसी संस्थाओं के सहयोग से वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वीडीपी) भी आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्देश्य उद्योगों के बीच संबंधों को और मजबूत करना तथआ स्थानीय उद्यम विकास को प्रोत्साहित करना है। इसके अतिरिक्त, रिवर्स बायर-सेलर मीट (आरबीएसएम) में 17 देशों के 34 अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग लेंगे, जिससे व्यापार और व्यवसाय के नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान खरीदारों और स्थानीय विक्रेताओं के बीच निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए 500 से अधिक बैठकों की योजना बनाई गई है।

इसके साथ ही उद्यमी मेला का भी आयोजन किया जायेगा, जो उद्यमियों, मेंटर्स और संस्थानों के लिए एक महत्वपूर्ण नेटवर्किंग मंच प्रदान करेगा। यह आयोजन संभावित उद्यमियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, नीतियों और पहलों के बारे में जागरूक करने के साथ नवाचार, उद्यम विकास और गुजरात के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखता है।

इस संपूर्ण अनुभव को और समृद्ध बनाते हुए पारंपरिक क्षेत्रीय व्यंजनों और मिलेट आधारित पकवानों वाले फूड कोर्ट में उत्तर गुजरात की समृद्ध पाक विरासत को प्रदर्शित करेगा। यह पहल भारत की वैश्विक मुहिम 'श्री अन्न' (मिलेट्स) को स्वस्थ जीवन और सतत कृषि के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय बनाने के अनुरूप है। 'हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी' की भावना के साथ, वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस स्थानीय उद्यमिता, ग्रामीण स्तर पर नवाचार और सामुदायिक विकास की शक्ति का उत्सव मनाएगी। यह आयोजन क्षेत्रीय सशक्तिकरण, वैश्विक सहयोग और सतत प्रगति को नई ऊर्जा देगा जिससे 'विकसित गुजरात से विकसित भारत' के विजन को साकार करने की दिशा में और मजबूती आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित