नयी दिल्ली , दिसंबर 13 -- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी का कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निजी पीआर एजेंसी ने व्यवस्थित कराया था इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है।
सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी के कार्यक्रम में अराजक स्थित को लेकर एआईएफएफ ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि यह पूरा कार्यक्रम एक निजी पीआर एजेंसी ने आयोजित करवाया था, इसमें उनकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं है। उनके साथ कार्यक्रम का विवरण भी साझा नहीं किया गया था और न ही कोई अनुमति ली गई थी। एआईएफएफ इस घटना पर दु:ख प्रकट करता है और सभी लोगों से जांच में सहयोग की अपील करता है। इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित