भरतपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा संगठन प्रभारी डा सतीश पूनियां ने अपना 61वां जन्म दिन शुक्रवार को भरतपुर डीग जिले में स्थित पूंछरी का लौठा में भगवान श्रीगोवर्धन महाराज और श्रीनाथजी भगवान की पूजा अर्चना कर राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया।

इस अवसर पर डा पूनियां ने सुबह भगवान श्री गोवर्धनजी महाराज मुकुट मुखारविंद पर धर्मपत्नी मोहिनी पूनिया, पुत्र महीप पूनिया, पुत्रवधू शिप्पी सुंडा और बेटी अनुष्का के साथ दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की एवं श्रीनाथजी मंदिर में दुग्धाभिषेक, छप्पन भोग एवं बालभोग प्रसादी के साथ पूजा अर्चना की और उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में गोवर्धन जी दानघाटी में पूजा अर्चना कर राजस्थान और देशवासियों की खुशहाली की कामना की।

डा पूनियां के जन्मदिन पर पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर परिसर में राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे वहीं राजस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से भी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर डा पूनियां को जन्मदिन और उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और उन्नति की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम डा पूनियां ने कहा कि यह न तो आमसभा है और न ही यह शक्ति प्रदर्शन है, यह तो भक्ति प्रदर्शन है जहां कार्यकर्ता भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में तल्लीन हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति अपने जन्मदिन पर भरतपुर में सुकन्या समृद्धि योजना के 31 बेटियों के खाते खुलवाए और श्रीनाथजी मंदिर में जन्मदिन एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में 21 बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाए। उल्लेखनीय है कि डा पूनिया पिछले कई सालों से सुकन्या समृद्धि योजना को अपने जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार के तहत एक अभियान के रूप में कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ा रहे हैं और अब तक 50 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पूरे राजस्थान में खुलवा चुके हैं और आगामी वर्ष में एक लाख बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने का उनका संकल्प है।

उन्होंने कहा कि इस बार ब्रजभूमि में जन्मदिन मनाने के पीछे उनका यही मन था कि, जब वह भाजपा युवा मोर्चा में थे तब गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए आये, उस समय उनके पैरों में छाले हो गए थे। तब संकल्प लिया गया था कि वह गोवर्धन की परिक्रमा लगायेंगे। इसलिए गोवर्धन भगवान की परिक्रमा लगाई।

इस अवसर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डा शैलेश सिंह, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भामू, कठूमर विधायक रमेश खींची एवं कई पूर्व विधायक, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टाक, दिल्ली नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ठाकुर सहित राजस्थान हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश से कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी डा पूनियां को जन्मदिन की बधाई देने श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित