बैतूल , दिसंबर 20 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई।

युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान तारेंद्र झारे (22) निवासी अंबेडकर वार्ड, बैतूल के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तारेंद्र एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। गुरुवार को वह घर पर अकेला था, जबकि उसकी मां और छोटा भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने जहर खा लिया। जब परिजन वापस लौटे तो तारेंद्र को अचेत पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित