भरतपुर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में भरतपुर में शुक्रवार को जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अलवर निवासी छात्र अविरल सैनी (23) की आज परीक्षा थी, लेकिन सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव शवगृह में रखवाने के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इस घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

छात्रावास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह अविरल सैनी के साथी उसके कमरे पर पहुंचे, तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अविरल ने कमरा नहीं खोला। इसके बाद उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो अविरल फंदे से लटका हुआ था। इस पर साथियों ने उसे उतारा और तुरंत आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इन दिनों परीक्षा चल रही हैं, शायद उसका प्रश्नपत्र बिगड़ गया होगा। पुलिस हालांकि अन्य कोणों से भी इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित