शिलांग , जनवरी 26 -- मेघालय के राज्यपाल सी एच विजयशंकर ने सोमवार को यहां पोलो ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर उन्होंने मेघालय पुलिस, असम पुलिस, एनसीसी बॉयज एंड गर्ल्स, मेघालय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, मेघालय पुलिस ब्रास बैंड, बॉर्डर विंग होम गार्ड्स और सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों की सलामी भी ली। करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पश्चिम गारो हिल्स जिले के तुरा में राज्य विधानसभा अध्यक्ष थॉमस अंपांग संगमा ने तिरंगा फहराया। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य के विभिन्न हिस्सों में समावेशी विकास और समान विकास दृष्टिकोण पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कला एवं साहित्य के लिए यू तिरोट सिंह पुरस्कार 2026 डॉ. किनफाम सिंह नोंगकिनरिह को, सामाजिक सेवा के लिए पा टोगन एन संगमा पुरस्कार 2026 फादर बेनॉय जोसेफ को और खेल एवं क्रीड़ा के लिए यू कियांग नांगबाह पुरस्कार 2026 भारत की प्रतिष्ठित फीफा-प्रमाणित सहायक रेफरी सुश्री रिओहलांग धर को प्रदान किया।

राज्यपाल ने राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता हैली वार को पद्मश्री पुरस्कार 2026 से सम्मानित किए जाने पर भी उन्हें अभिनंदन किया। श्री हैली वार ने सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में खासी 'लिविंग रूट ब्रिज' को पुनर्जीवित करने, सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करने, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कई परिवारों को रूट ब्रिज निर्माण और पर्यावरण संरक्षण का प्रशिक्षण भी दिया।

इस अवसर पर पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए उप महानिरीक्षक जुबी गैबिल मोमिन को राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) तथा विशेष बल (एसएफ-10) के कमांडेंट बाशनबोरलांग जे. लालू और उप निरीक्षक बाबू चौ सिन्हा को पुलिस पदक (सराहनीय सेवा) दिए जाने की घोषणा भी की गई।

समारोह में विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें डीसीआईसी-पूर्व खासी हिल्स, मृदा एवं जल संरक्षण विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, कौशल विकास सोसायटी, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए), मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, खनिज संसाधन निदेशालय और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शामिल रहे।

झांकी प्रतियोगिता में खनिज संसाधन निदेशालय को प्रथम, पर्यटन विभाग को द्वितीय और जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) को तृतीय पुरस्कार मिला। मार्च-पास्ट प्रतियोगिता में फुदमुरी प्रेस्बिटेरियन हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बीडीडब्ल्यू इंटरनेशनल स्कूल और असम राइफल्स पब्लिक स्कूल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार शहरी मामलों के प्रभारी उपमुख्यमंत्री स्नियावभालांग धर ने प्रदान किए। कार्यक्रम के अन्य आकर्षणों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहीं, जिन्हें इंफिनिटी कॉयर और नोंगराह प्रेस्बिटेरियन सेकेंडरी स्कूल ने प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित