शिलांग , अक्टूबर 19 -- मेघालय के नॉर्थ ईस्ट सोसाइटी फॉर एग्रोइकोलॉजी सपोर्ट (एनईएसएफएस) ने रोम में वर्ल्ड फूड फोरम का प्रतिष्ठित वैश्विक नवाचार पुरस्कार जीता।

खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) में के रोम स्थित मुख्यालय में आयोजित इस पुरस्कार के लिए विश्व भर से 360 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से तीन संस्थाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

एनईएसएफएस को यह पुरस्कार 'जब किसान नवाचार का नेतृत्व करते हैं! टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों के लिए किसान फील्ड स्कूल पर 2025 नवाचार पुरस्कार' श्रेणी के तहत प्रदान किया गया। संस्था को यह पुरस्कार एग्रोइकोलॉजी लर्निंग सर्कल्स (एएलसी) मॉडल के लिए प्रदान किया गया।

एएलसी समुदाय-अधारित एक मॉडल होता है, जो जैव विविधता, टिकाऊ खाद्य उत्पादन और स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक और स्वदेशी ज्ञान को एकीकृत करता है।

संस्थापक अध्यक्ष फ्रांग रॉय ने इस पुरस्कार पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान उन 600 समुदायों का है जिन्होंने एनईएफएस के साथ यात्रा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित