बैतूल , दिसंबर 08 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में छह साल की एक बच्ची के अपहरण से सनसनी फैल गई। मुलताई पुलिस के मुताबिक, गांव का ही युवक अनिल कुशराम बच्ची को रविवार देर शाम बाइक पर ले गया। आरोपी हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने हत्या के मामले की पुष्टि नहीं की है।
रविवार देर शाम ग्रामीणों ने आरोपी को बच्ची के साथ जाते हुए देखा। देर रात 11 बजे परिजन ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार के निर्देशन में बच्ची की तलाश के लिए दस विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो रातभर से खोजबीन में लगी हैं।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और जंगलों, गांवों व संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी जारी है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी आरोपी की मूवमेंट ट्रैक की जा रही है। इसके साथ ही पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि बच्ची को सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, अब तक बच्ची और आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित