बैतूल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई में एक बार फिर भक्ति, संस्कृति और श्रद्धा का विराट संगम साकार होने जा रहा है।

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति संचालनालय द्वारा 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय 'ताप्ती महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला प्रशासन बैतूल के सहयोग से ताप्ती की पवित्र धरती पर संपन्न होगा।

संस्कृति संचालनालय भोपाल द्वारा कलेक्टर बैतूल को जारी निर्देशों में कहा गया है कि ताप्ती महोत्सव के माध्यम से ताप्ती की धार्मिक महत्ता, पौराणिक गरिमा और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाया जाए। यह महोत्सव ताप्ती उद्गम को आस्था के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित