नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की।

आधिकारिक सूचना के अनुसार लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीसिंह ने इस इस दौरान श्रीमती मुर्मु को 'मानसखंड' के अंतर्गत आने वाले पावन मंदिरों, विशेष रूप से नीब करौरी धाम और जागेश्वर धाम की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। उनका कहना था कि श्रीमती मुर्मु का आगमन राज्य के लिए गौरव और प्रेरणा का अवसर होगा।

श्री सिंह ने इस दौरान राष्ट्रपति को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखण्ड में किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की जानकारी भी दी और कहा कि प्रदेश इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित