हैदराबाद , नवंबर 21 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को तिरुपति से दो दिवसीय यात्रा पर हैदराबाद पहुंचीं।
राष्ट्रपति के बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने पर तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, राज्य मंत्री पोन्नम प्रभाकर, हैदराबाद की महापौर गडवाल विजयलक्ष्मी, तेलंगाना के मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव, , पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी तथा सेना के अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति बेगमपेट हवाई अड्डा से राजभवन के लिए रवाना हुईं। बाद में, उनका बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव 2025 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी और शनिवार सुबह 09:30 बजे पुट्टपर्थी के लिए रवाना होंगी।
राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर हैदराबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित