मुरैना , जनवरी 26 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय पर 77वाँ गणतंत्र दिवस अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
मुख्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड, मुरैना में किया गया, जहां भव्य परेड एवं विविध कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखा गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया।
समारोह के प्रारंभ में पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किए गए। इसके पश्चात शांति, सौहार्द एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि द्वारा खुले आकाश में गुब्बारे छोड़े गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड टुकड़ियों का निरीक्षण करते हुए उन्हें सलामी प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ तथा रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में उपस्थित नागरिकों का अभिवादन किया गया तथा बालक-बालिकाओं की हौसला अफजाई की गई। परेड की द्वितीय कमान सूवेदार गजेन्द्र सिंह परिहार ने संभाली। एसएएफ 5वीं बटालियन की टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक श्री दयाशंकर होल्कर द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं विषयपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिक निगम, शिक्षा विभाग, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा कुटीर उद्योग विभाग शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित