मुरैना , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन दंडोतिया की सर्पदंश के चलते निधन हो गया है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री दंडोतिया को गत 25 सितंबर को उनके पैतृक गांव देवरी में एक जहरीले सांप ने उस समय पैर में एक साथ दो जगह डंस लिया, जब वे अपने खेत पर बने एक चबूतरे पर बैठे थे। सर्पदंश की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें तत्काल मुरैना के जिला अस्पताल ले गए। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित