अलवर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार गौ तस्करों को गिरफ्तार करके पिकअप वाहन में ले जाये जा रहे गौवंश को मुक्त कराया।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौतस्कर भिवाड़ी से गायों को पिकअप गाड़ी में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तड़के यूआईटी थाने से करीब दो सौ मीटर दूर आरटीओ ऑफिस के पास गौ तस्करों के वाहन को रोक लिया। इस पर गौ तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद वे भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके हरियाणा के टाई गांव निवासी कुख्यात गौ तस्कर राहुल और सोहिल और नूंह गांव के अनीश और तारीफ को पकड़ लिया। इस दौरान गौतस्करों को चोट भी लगी है जिनका इलाज करवाया गया है। इनमें से राहुल के खिलाफ चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास और लूट के कई मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित