पटना , अक्टूबर 05 -- मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दो दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम और आधुनिक बनाने के लिये कई महत्वपूर्ण घोषणायें कीं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि वोटर कार्ड के वितरण की हर चरण की सघन समीक्षा की व्यवस्था की गई है और अगले 15 दिनों में फोटो वोटर आईडी कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस कार्य में लगे बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को भी पहचान पत्र दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, जबकि पूर्व में यह संख्या 1,500 तक थी। इसके साथ ही बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की जायेगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि इस बार पहली बार बूथ लेवल एजेंटों को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया गया है। बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ- साथ पुलिस अधिकारियों को भी दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जबकि पहले ये प्रशिक्षण केवल जिला या राज्य स्तर पर होते थे।
उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व मानकर छठ और अन्य त्योहारों की तरह उत्सव की तरह इसमें हिस्सा लें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये हर मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिये।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि अब मतदाता मतदान केंद्र तक अपना मोबाइल ले जा सकेंगे। मतदान कक्ष में प्रवेश से पहले उन्हें मोबाइल जमा कराना होगा और वोट डालने के बाद वापस ले सकेंगे। यह व्यवस्था पिछले वर्ष शुरू हुई थी और इस बार बिहार के सभी 90,000 बूथों पर लागू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीरें लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रत्याशियों की क्रम संख्या और पर्चियों पर बूथ की जानकारी बोल्ड फॉन्ट में अंकित की जायेगी, जिससे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा हो।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 17 नवाचार किये जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी, तकनीकी और पारदर्शी बनाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित